◆किया अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम की जांच की मांग
GIRIDIH (गिरिडीह)। हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा से मुलाकात कर जहां अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम की जांच करने एवं लिंग परीक्षण की जांच पर रोक लगाने की मांग की। वहीं सदर अस्पताल के चैताडीह इकाई की सुवधाओं को दुरुस्त करने को भी कहा।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने सिविल सर्जन से कहा कि आये दिन स्वास्थ विभाग की खामियों से सम्बंधित शिकायत मिलते रहती है। जिस पर तत्काल सुधार हो और सरकारी अस्पताल के कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं। अन्यथा फाउंडेशन इस मामले से विभागीय मंत्री को अवगत कराएंगे।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ मिश्रा ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वह फाउंडेशन द्वारा सुझाये गये सभी बिंदुओं पर पहल कर जांच करेंग। प्रतिनिधि मंडल में हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के विशाल गंभीर, राजेश सिन्हा, रमेश दास आदि मौजूद थे।