GIRIDIH (गिरिडीह)। जिला पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत सीतानाथ महतो (45) की ह्रदयाघात से बीती रात मौत हो गयी। मंगलवार सुबह जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसके सहकर्मियों ने पहले उसका द्वारा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला।
तब किसी अनिष्ट की आशंका को ध्यान मे रख लोग दरवाजा तोड़ कर कमरे में दाखिल हुए। जहां सीतानाथ को लोगों ने बेड पर अचेत पड़ा पाया।
मृतक हवलदार सीतानाथ रांची के सोनाहातू का रहने वाला था। उसकी मौत के बाद मंगलवार को नया पुलिस लाइन में उसकी सभी कागजी प्रक्रिया पुरी की गई।
वहीं मृतक हवलदार को अंतिम सलामी देकर उसके शव को उसके गांव सोनाहातू भेज दिया गया। मृतक सीतानाथ महतो देवरी थाना में पोस्टेड था।इसके पूर्व वह नगर थाना में पदस्थापित था।