GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के दामा निवासी एक प्रवासी मजदूर की मंगलवार को हैदराबाद में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक मजदूर किशुन रविदास दामा निवासी प्रीतम रविदास का 22 वर्षीय पुत्र था। उसके मौत की खबर मिलते ही परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया गया कि किशुन रविदास रेलवे डब्बा में त्रिपाल ढकने का काम करता था। मंगलवार को भी वह अपना काम कर रहा था। इसी दौरान डब्बे के ऊपर से उसका पांव फिसल गया और वह पटरी पर जा गिरा और ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
मृतक मजदूर किशुन रविदास अपने पीछे पत्नी सपना देवी के अलावे चार वर्षीय पुत्र सरवन रविदास और रक दो वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी को छोड़ गया है। जिनके समक्ष दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने इस घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से मृतक के परिवार हर सम्भव सहायता मुहैय्या कराने की मांग किया है।