आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच तेलोडीह मुखिया ने बांटा स्वेटर

GIRIDIH (गिरिडीह)। बढ़ती ठंड को देखते हुए सदर प्रखंड के तेलोडीह पंचायत के मुखिया सब्बीर आलम ने मंगलवार को पंचायत में संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया।

Advertisement

 

बता दें कि मुखिया शब्बीर आलम ने पंचायत के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी के रूप में विकसित किया है। एक प्राइवेट प्ले स्कूल में मिलने वाली सारी सुविधाओं को उन्होंने तेलोडीह मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में उपलब्ध कराया हैं। जहां छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में शिक्षा दी जाती है।

 

आंगनबाड़ी कॉन्द्रों के दीवारों पर आकर्षक चित्रण कराया गया है। साथ ही केंद्र में बच्चों के खेलने के सभी सामान भी उपलब्ध है। जिस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति 100% रहती है।

 

मुखिया आलम का कहना है कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बचपन से ही इनके भीतर शिक्षा में रुचि जगायी जाए तो वह आगे चलकर के हमारे देश का नाम रौशन करेंगे।

 

मौके पर पंचायत समिति सदस्य आमिर अली, वार्ड सदस्य तस्लीम अंसारी, सेविका सबीना नाहिद, सरिता कुमारी, रोशन आरा, सहायिका हलीमा खातून,आमना खातून समेत स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *