GIRIDIH (गिरिडीह)। 15वें जनजातीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत गिरिडीह जिले से 20 युवाओं का दल मंगलवार को बेंगलुरु हेतु रवाना किया गया। गिरिडीह स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सातवीं वाहिनी के स्थानांतरण उपरांत रांची के धुर्वा स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 133वीं वाहिनी के सभागार में प्रतिभागियों हेतु ब्रीफिंग सेशन का आयोजन किया गया।
ब्रीफिंग सेशन की अध्यक्षता कमांडेंट अमित कुमार ने की। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नय्यर परवेज तथा सीआरपीएफ के कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।
मौके पर अमित कुमार ने सभी प्रतिभागियों से कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए समाज के मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने प्रतिभागियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा आदिवासी युवाओं हेतु चलाए जा रहे योजनाओं का भरपूर लाभ लेते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा दी।
ब्रीफिंग सेशन उपरांत सभी प्रतिभागियों को सीआरपीएफ के एस्कॉर्ट मेंबर के साथ हटिया स्टेशन से बेंगलुरु हेतु प्रस्थान किया गया। दल में रीता हेंब्रम, सविता, दीपक टुडू, मनोज टुडू, आदित्य मुर्मू समेत कुल 20 प्रतिभागी युवक युवती शामिल हैं।