गोड्डा में सड़क हादसा,बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

GODDA (गोड्डा)। जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. सड़क हादसा पांडुबथान स्थित नये समाहरणालय के पास आज सोमवार सुबह हुआ है. इस हादसे में संटू मंडल और प्रदीप कुमार साह नामक दो युवकों की मौत हो गयी.

 

बताया गया कि दोनों युवक बाइक पर कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर स्नान करने बासुकीनाथ धाम जा रहे थे. बताया जा रहा है कि समाहरणालय गेट के नजदीक धुंध होने की वजह से बाइक सवार को बैरिकेडिंग नहीं दिखी.

 

इसी दौरान सामने से आ रही एक बाराती कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक के साथ कार भी क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गयी. लेकिन मौके का फायदा उठा कार पर सवार लोग कार को ग्घटना स्थल पर ही छोड़ वहां से फरार हो गये.

इधर, ठंड का मौसम और सुबह का समय में धुंध होने के कारण लोगों को घटना के बारे में देर से जानकारी मिली. बाइक सवार दोनों व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन की तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement