RANCHI (रांची)। राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में बीती रात एक ट्रक और एक बस धु धु कर जल कर पूरी तरह राख हो गयी। लोगों ने जब ट्रक और बस से आग की लपटे उठती देखी तो इसकी जानकारी पुलिस और अग्निशमन विभाग की दी। लेकिन जब तक दमकल की टीम वहां पहुंच आग पर काबू पायी तब तक दोनों वाहन जलकर राख हो गये।
जानकारी के अनुसार रविवार देर रात प्रभात तारा मैदान में खड़े ट्रक और बस में आग लग गई। लोगों ने जब वाहनों से आग की लपटें उठती देखी तो मामले की जानकारी स्थानीय थाना और दमकल टीम को दी।सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बस और ट्रक दोनों के अधिकांश हिस्से जल गये थे।
हालांकि आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है। आशंका जतायी जा रही है कि आसामाजिक तत्वों ने दिवाली के अवसर पर मौका पाकर इस घटना को अंजाम दिया है। वहीं यह भी आशंका जतायी जा रही है कि कहीं इंश्योरेंस क्लेम के लिये तो इस तरह की घटना को अंजाम नहीं दिया गया है। बहरहाल पुलिस मामले की हर बिंदुओं पर जांच करने में जुटी है।