जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित तालाब में तैरती मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

RANCHI (रांची)। राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के योगदा कॉलेज के समीप स्थित तालाब से सोमवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र न्यू कॉलोनी निवासी अभय बांडो के रूप में हुई है.

 

बताया गया कि सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब में एक शव को तैरता देखा. तालाब में शव होने की खबर सुन काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम हेतु रिम्स भेज दिया.

 

अभय की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा नहीं हो पाया है. अभय की हत्या कर उसके शव को पानी में फेंका गया है या फिर पैर फिसलने से पानी में डूबकर उसकी मौत हुई है, पुलिस हर बिंदुओं की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement