अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन अपराधियों को गावां पुलिस ने किया गिरफ्तार, छह बाइक बरामद

GIRIDIH (गिरिडीह)। बिहार राज्य के सीमावर्ती इलाकों, कोडरमा के सतगावाँ, ढाब के साथ साथ जिलान्तर्गत गावाँ, तिसरी, धनवार, लोकायनयनपुर आदि क्षेत्रों ने इन दिनों घरों में चोरी, मोटरसाईकिल चोरी और छिनतई की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। जिसपर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने एक टीम गठित कर इस मामले में अनुसंधान करने का निर्देश दिया।

Advertisement

 

 

इसी क्रम में गावां थाना प्रभारी गांवा सन्नी सुप्रभात के नेतृत्व में गठित टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर तीन अनरप्रान्तीय वाहन चोर गिरोह में शामिल अपराधियों को दबोचने में सफल रही। वहीं उन अपराधियों की निशानदेही पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पुलिस ने चोरी के छह बाइक के साथ भारी मात्रा में बोरा बन्द बाइकों के पार्ट पुर्जे एवं बाइक खोलने के औजार बरामद किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में गावां थाना क्षेत्र के ककमारी निवासी कमलेश कुमार (उम्र 20 वर्ष)पिता- संजय वर्मा, महुवरी निवासी राजा उर्फ राजकुमार यादव (उम्र 19 वर्ष) पिता उमेश प्रसाद यादव एवं धनवार के घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के बलहारा निवासी सिकन्दर प्रसाद वर्मा (उम्र 34 वर्ष) पिता स्व० नारायण वर्मा शामिल हैं। उक्त जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी।

 

उन्होंने बताया कि बीते 24 अक्टूबर को गावां बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के पास से हिरो HF – Deluxe मोटरसाईकिल, एवं 25 अक्टूबर को होण्डा सीबी साइन मोटरसाईकिल एवं काला रंग का स्पेलन्डर – मोटरसाईकिल चोरी हुई थी। वहीं इसके पूर्व ढाब गांव के जंगल इलाके में मोटरसाईकिल छिनतई की कोशिश की गयी थी एवं सतगावां में भी दुर्गा पुजा के मेला से मोटरसाईकिल चोरी की घटना हुई थी।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद गठित टीम ने बीते 26 अक्टूबर को गावाँ, सतगावाँ, लोकायनयनपुर एवं बिहार से सटे इलाकों में छापामारी की।

 

 

इसी क्रम में टीम ने अभियुक्त कमलेश कुमार के ककमारी स्थित घर एवं ठिकानों पर छापामारी की जहां से टीम ने चोरी हुआ मोटरसाईकिल बरामद किया। जिसका नम्बर प्लेट, डिक्की एवं सीट कवर को हंटा कर उसे ऐसा कर दिया गया था कि वह पहचान में नहीं आ सके। वहीं मोटरसाईकिल का पार्ट्स पुर्जा अलग अलग कर उसे बोरा में बंद कर रखा गया था। छापेमारी के क्रम में टीम ने बोरा बन्द पार्ट पुर्जा ओर एक बोरा रैंच बरामद कर थाना लायी। अभियुक्त कमलेश से गहण पुछताछ किया गया। उसकी निशानदेही पर दूसरे स्थान पर छापामारी की गई। जहां से महुवरी निवासी अभियुक्त राजा उर्फ राजकुमार यादव को गिरफ्तार किया एवं Hero Honda Passion Pro मोटरसाईकिल काला ब्लू रंग का, जिसका पंजीयन सं0 DL7S-BH3086 बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तों से की गई पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर धनवार कबघोड़थम्बा ओ०पी० क्षेत्र के बलहारा निवासी अभियुक्त सिकन्दर प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर उसके घर एवं ठिकाने से छापेमारी कर एक Hero Splendor मोटरसाईकिल काला रंग का, जिसका पंजीयन स०- DL6S-2792, एक बिना नम्बर प्लेट का Hero Passion Pro मोटरसाईकिल काला रंग का , एक बिना नम्बर प्लेट का Honda CB Shine मोटरसाईकिल काला रंग का तथा बिना नम्बर प्लेट का Honda CB Shine मोटरसाईकिल काला रंग का कुल 06 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत भेजा गया है।

जब्त समानों में :

जब्त किये गये समानों में बिना नम्बर प्लेट का Hero HF-Deluxe मोटरसाईकिल काला रंग का, जिसका चेचिस सं0- MBLHA11EWC9J31586 एवं इंजन सं0- HA11EFC9J37069,

बिना नम्बर प्लेट का Hero Passion Pro मोटरसाईकिल काला रंग का, जिसका चेचिस सं0- MBLHAR185JHD7229, इंजन सं0- HA10ACJHD03148,

बिना नम्बर प्लेट का Honda CB Shine मोटरसाईकिल काला रंग का जिसका चेचिस सं0- ME4JC65AAK7281027, इंजन सं0- JC65E-7-2447780,

बिना नम्बर प्लेट का Honda CB Shine मोटरसाईकिल काला रंग का, जिसका चेचिस सं०- ME4JC651EF7107743, इंजन सं0- JC65E-7-0160876,

Hero Splendor मोटरसाईकिल काला रंग का, जिसका पंजीयन स०- DL6S-2792, चेचिस सं०- AMBHAW085KHF25829, इंजन सं0- HA10AGKHF 37385 एवं

Hero Honda Passion Pro मोटरसाईकिल काला ब्लू रंग का, जिसका पंजीयन सं0 DL7S BH3086, चेचिस सOMBLHA 10ERAGB1089, इंजन स०- HA10EDAGB17389 के साथ मोटरसाईकिल का खुला हुआ अन्य पार्ट्स पुर्जा तथा मोटरसाईकिल का पार्ट्स खोलने में प्रयुक्त एक बोरा रैच के अलावे अभियुक्त कमलेश कुमार का मोबाईल, अभियुक्त राजा उर्फ राजकुमार यादव का मोबाईल एवं अभियुक्त सिकन्दर प्रसाद वर्मा का मोबाईल जिससे झारखण्ड बिहार का कई चोर गिरोह की सूचना प्राप्त हुई है। बताया कि जिसके लिए निरंतर विशेष टीम गठित कर छापामारी की जा रही है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *