GIRIDIH (गिरिडीह)। बगोदर पुलिस द्वारा एन्टी क्राइम व दुपहिया वाहन चोरी मामले में अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए गये सघन वाहन जांच के दौरान वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन किया और चार बाइकों के साथ वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
गिरफ्तार अपराधियों में बरवाडीह केशवारी थाना सरिया निवासी कमर राजा (उम्र 19 वर्ष) पिता अख्तर हुसैन, पावापुर थाना सरिया निवासी सुरेश यादव (उम्र 26 वर्ष) पिता देवकी यादव,मधनिया थाना सरिया निवासी राजेश रविदास (उम्र 26 वर्ष) पिता भुनेश्वर रविदास,ठाकुरबाड़ी थाना सरिया निवासी भुषण कुमार मंडल (उम्र 25 वर्ष) पिता राजु मंडल एवं चंद्रमारनी थाना संरिया निवासी विशाल पाण्डेय (उम्र 20वर्ष) पिता स्व० प्रकाश पाण्डेय शामिल है। उक्त जानकारी डीएसपी संजय राणा ने दी।
उन्होंने बताया कि बरामद बाइकों में एक काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल एवं एक काले रंग का स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल जिन दोनों का इंजन नम्बर एवं चेचीस नम्बर खरोंचा हुआ है। वहीं एक काले रंग का पैशन प्रो जिसका चेचीस नं0 MBLHA10AWDHD16506 है तथा एक काले रंग का होण्डा सी०बी० साईन एस०पी० मोटरसाईकिल जिसका चेवीस नं० ME4JC731LGT037760 है।
डीएसपी ने बताया कि गिरिडीह जिले में इन दिनों लगातार हो रहे मोटरसाईकिल चोरी को देखते हुए एसपी दीपक शर्मा जिले के सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में अलग-अलग समय पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिसके आलोक में बगोदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बगोदर सरिया रोड में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में बिना नंबर प्लेट लगा एक काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल पर सवार दो लड़का बगोदर से सरिया की ओर जा रहा था। पुलिस द्वारा उसे रूकने का इशारा करने पर वाहन चालक तेजी से वाहन को भगाने लगा। जिसके बाद पुलिस पार्टी के द्वारा खदेड़कर उक्त दोनों युवकों को मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा। चेक करने पर मोटरसाईकिल का इंजन नं0 एवं चेचीस नंबर खरोंचा मिला। कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर पता चला कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है।
इस मामले की सूचना एसपी को मिलने के बाद एसपी एसडीपीओ बगोदर सरिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मामले की अनुसन्धान का निर्देश दिया। गठित टीम ने बगोदर और सरिया थाना के थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मी शमील थे। जिन्होंने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर अब तक गिरोह के कुल पाँच सदस्यों को गिरफ्तारी किया है साथ ही चोरी गये चार मोटरसाईकिलों को बरामद करने में सफलता पायी है। वहीं टीम गिरोह कबअन्य सदस्यों की गिरफ्तारी एवं चोरी गये अन्य मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी कर रही है।