ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

DEOGHAR (देवघर)। जसीडीह-झाझा रेलखंड के नरगंजो हाॅल्ट के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गया. शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा था. जसीडीह आरपीएफ ने शव बरामद कर झाझा थाना को सौंप दिया तथा झाझा पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement

 

जानकारी के अनुसार, स्टेशन के अधिकारी द्वारा आरपीएफ को जानकारी दी गयी थी कि रजला-नरगंजो हाॅल्ट के बीच डाउन लाइन के पोल संख्या 359/14-16 के बीच एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना मिलते ही आरपीएफ एएसआइ सुनील कुमार पाठक सदलबल घटना स्थल पहुंचे.

 

मृतक के पास से उसकी पहचान के लिए किसी प्रकार के कागजात व सामान नहीं मिलनेे सेे उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने आशंका जतायी है कि संभवत: अधेड़ रेलवे ट्रैक पार कर रहा होगा, तभी ट्रेन की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *