GIRIDIH (गिरिडीह)। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज दुर्गा पूजा के अवसर पर आकर्षक सजावटों वाले पूजा पंडालों एवं पूजा समितियों को सम्मानित करेगा। उक्त बातें बुधवार को स्थानीय एक होटल में प्रेस वार्ता कर चैंबर के पदाधिकारियों ने कहीं।
27 पूजा पंडालों में होती है माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित
सीसीआई के अध्यक्ष राहुल वर्मन एवं कार्यक्रम के संयोजक अरविंद कुमार ने कहा कि शहरी क्षेत्र में कुल 27 पूजा समितियों द्वारा माँ दुर्गा की पूजा अर्चना भव्य पंडाल बना कर तथा आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर किया जाता है। जिनमे पंचम्बा सार्वजनिक दुर्गा मण्डप, बोडो दुर्गा मंडप, फॉरेस्ट ऑफिस, अलकापुरी चौक के समीप स्थित दुर्गा मण्डप, राजदूत शोरूम के समीप, शास्त्रीनगर दुर्गा मंडा, पुराना जेल मंदिर स्थित दुर्गा मण्डप, विश्वनाथ मंदिर, चैतानी मंडा,बीबीसी रोड मंदिर, विजय इंस्टीट्यूट, रक्षित हाउस, नवयुवक संघ बरमसिया, पंचमन्दिर शिवघाट रोड, श्रमकल्याण मंडप, अरगाघाट काली मंडा, सिरसिया दुर्गा मंडप,
DAV स्कूल पास, सुरों सुंदरी इंस्टीच्यूट एकाडमिक स्कूल, श्री श्री आदि दुर्गा मंडा, छोटकी आदि दुर्गा मंडा, बभनटोली दुर्गा मण्डप, पुलिस लाइन रोड सार्वजनिक दुर्गा मण्डप, मंगरोडीह दुर्गा मण्डप,
कोलडीहा दुर्गा मंडा, बनियाडीह दुर्गा मण्डप एवं
पपरवाटांड दुर्गा मण्डप शामिल है।
मानसरोवर समिति को विशेष रूप से किया जायेगा सम्मानित
कहा कि शहरी क्षेत्र के अलावे आसपास के क्षेत्रों में ये सभी पूजा समितियां वर्षों से लगातार भव्य पूजा का आयोजन करती आ रही है। पूजा के दौरान भव्य व आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण करती है। पूजा पंडालों को भव्य व आकर्षक तरीके से सजावट भी करती है। जिन्हें प्रोत्साहित करने के लिए सीसीए सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित करेगा। कहा कि भव्य पंडाल, भव्य सजावट व सर्वश्रेष्ठ अनुशासित पूजा पंडाल को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही मानसरोवर विसर्जन समिति को भी हर वर्ष विजयादशमी के मौके पर प्रतिमा विसर्जन में बेहतर योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा।
सचिव विकास गुप्ता ने पूजा समितियों से पूजा के दौरान पूजा स्थल के इर्द गिर्द विशेष साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था रखने की अपील करते हुए कहा कि पूजा के दौरान पूजा पंडालों के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा जरूर लगावें और दर्शन को आने वाली महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिये अलग अलग प्रवेश और निकास की सुविधा रखें। ताकि दर्शनार्थी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हों।
सम्मान समारोह में डीसी, एसपी व विधायक रहेंगे मौजूद
वहीं सीसीए के पदाधिकिरियों ने बताया कि दुर्गा पूजा की समाप्ति के बाद सम्मान समारोह आयोजित कर पूजा समितियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसकी तिथि पूजा उपरांत निर्धारित कर सूचित की जाएगी। बताया कि उक्त सम्मान समारोह में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा मुख्य रूप से अपस्थित रहेंगे। जिनके हाथों ही पूजा समितियों को सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। प्रेस वार्ता में वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल दास भदानी समेत कई सदस्य उपस्थित थे।