◆ मामले में पुलिस ने छह लोगों को किया है गिरफ्तार
DEOGHAR (देवघर)। जिले की पुलिस ने बुढ़ई थाना क्षेत्र के मार्गोमुडा-धमनी मार्ग के प्रधानीमोड़ पर बोल्डर लदा 3 हाइवा और गिट्टी लदा 4 ट्रक जब्त किया है. मामले में पुलिस ने मौके से कुल 6 लोगों को हिरासत में लिया है.
बताया जाता है कि एसडीपीओ बिनोद रवानी के निर्देश पर बुढ़ई थाना क्षेत्र के मार्गोमुंडा-धमनी मार्ग के प्रधानीमोड़ पर पुलिस ने वाहनों की जांच के लिए रोका. वाहन चालकों से पेपर की मांग करने पर कोई वैध पेपर नहीं दिखा पाया जिसके बाद बूढ़ई पुलिस ने सभी वाहन को जब्त कर सुरक्षा हेतु बुढ़ेई थाना लाया.
वहीं छह वाहन चालकों को पुलिस ने हिरासत में रखा है. वहीं इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी समेत खनन पदाधिकारी,राज्य कर आयुक्त, परिवहन विभाग को अग्रेतर कार्रवाई हेतु भेजा दिया गया है.
मामले में जिला खनन पदाधिकरी के निर्देश पर वाहन चालकों समेत वाहन मालिकों पर मामला दर्ज कराया गया है.