अवैध महुआ शराब के खिलाफ मुफ्फसिल पुलिस ने की छापेमारी

◆भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब किया जब्त, कई भट्ठियों को किया ध्वस्त

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में मुफ्फसिल पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस ने जहां भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब जब्त किया है। वहीं भारी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री भी जब्त कर कई शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया है।

 

 

जानकारी के अनुसार दुर्गा पूजा के मद्देनजर मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने अवैध महुआ शराब के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। ताकि दुर्गापूजा के दौरान अवैध महुआ शराब के कारण इलाके में किसी प्रकार की गड़बड़ी और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या उत्पन्न न हो। इसी के मद्देनजर मुफ्फसिल पुलिस ने शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के गडरमा इलाके में छापेमारी की। इसकी पुष्टि डीएसपी संजय राणा ने की है।

 

 

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गडरमा इलाके में जंगल स्थित जोरिया के किनारे पुलिस को शराब निर्माण करने की गुप्त सूचना मिली थी। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस ने यह छापेमारी किया। हालांकि पुलिस के वहां पहुंचने के पूर्व ही शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहे। बाद में पुलिस ने शराब निर्माण करने की कई भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया और मौके से बरामद शराब निर्माण सामग्री एवं अन्य सामग्री जब्त कर थाने ले आयी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement