DHANBAD (धनबाद)। सरायढेला थाना क्षेत्र के कोला कुसमा बाईपास में शनिवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने धनबाद-बलियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है।
घटना का संबंध में बताया जाता है कि सीमेंट मिक्सर वाले एक ट्रक ने शनिवार सुबह बाइक सवार रियाज अंसारी को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक रियाज अंसारी आठवीं का छात्र था। वह कोराडी बस्ती का रहने वाला था। वह किसी काम से अपनी बाइक से जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया। वहीं घटना को अंजाम दे ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
वहीं इस ह्रदय विदारक घटना से स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे और धनबाद-बलियापुर मुख्य मार्ग को जाम कर मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग करने लगे।
मामले की सूचना मिलने पर सरायढेला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशितों को समझा बूझकर यातायात सामान्य कराया। वहीं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है।