GIRIDIH (गिरिडीह)। एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गुरुवार को जिले के अहिल्यापुर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना का सिरिश्ता, वायरलेश सिस्टम, मेस,थाना भवन आदि का निरीक्षण किया।
वहीं थाने में लंबित केस आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया। मौके पर एसपी ने थाना प्रभारी को कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने लंबित केसों का तीव्र गति से निष्पादन करने, महिला से जुड़ी केसों पर विशेष तौर पर संज्ञान लेने को कहा।
ताकि आम जनता का विश्वास पुलिस प्रशासन पर बना रहे। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थानेदार एवं थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को जनता के साथ मधुर सम्बन्ध स्थापित करने का भी निर्देश दिया।