GIRIDIH (गिरिडीह)। झारखण्ड कृषक मित्र संघ द्वारा गुरुवार की शाम शहर में कैंडिल मार्च निकाल देवघर जिले के कृषक मित्र साथी के शहादत पर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान सज्जाद अली अमर रहे, सज्जाद तेरा शहादत बेकार नहीं जायेगा, अपनी मांगे लेकर रहेंगे आदि नारों से पूरा शहर गूंजता रहा।
बता दें कि झारखण्ड कृषक मित्र संघ के गिरिडीह जिला इकाई के लोग अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर बीते मंगलवार से सदर विधायक कार्यालय सह जिला झामुमो कार्यालय में आमरण अनशन पर डटे है। अनशन का गुरुवार को तीसरा दिन है।
इसी क्रम में गुरुवार को कृषक मित्रों को यह सूचना मिली कि देवघर में आमरण अनशन पर रहे सारठ प्रखंड के किसान मित्र सज्जाद अली की आचनक तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। उनके निधन पर जिले के कृषक मित्रों ने झामुमो कार्यालय से कैंडल मार्च निकाला और बस स्टैंड, अम्बेडकर चौक होते हुए जेपी चौक पहुंचे और शहीद साथी शहजाद अली को श्रद्धांजलि दिया।
इस कैंडिल मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने किया। मौके पर घनश्याम कुशवाहा, अमित कुमार, केदार राणा, गजेंद्र राणा, मोहम्मद आलम, मनोज राम, मोहन प्रसाद वर्मा, अजय सिंह, ठेना टुडू, राजेश प्रसाद, सामलाल मंडल, सीताराम साहू, सुरेश चौधरी, मोहन दास, किरण देवी, सुशीला देवी, मानिक रजक, सदानंद पाठक, शिवनंदन राय, किशोर हंसदा, अशोक वर्मा आदि शामिल थे।