DHANBAD (धनबाद)। बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र के जोगता 11 नंबर में अचानक तेज आवाज के साथ जमीन धंस गई। जमीन के धंसने से दो घर जमींदोज हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई है। वहीं घटना के बाद अब तक बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से बचाव व राहत दल के घटना स्थल पर नही पहुचने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
जानकारी के अनुसार जमीन के धँसने और दो घरों के जमींदोज होने के बाद जमीन के अंदर से गैस रिसाव होने लगा। गैस रिसाव से आसपास के लोगो का दम घुटने लगा है। अंतिम समाचार मिलने तक गैस रिसाव से कई लोगो प्रभावित हो गए है।
घटना में जिन दो लोगों का घर जमींदोज हाउस है, उनमें पुलिस भुईयां का घर और अनामिका का घर शामिल है। घटना के बाद स्थानीय लोगो में प्रबंधन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं गैस रिसाव से आक्रांत लोगों का स्थानीय स्तर पर स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।