पटना- हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की रेलवे बोर्ड ने दी मंजूरी, 24 सितम्बर से होगी शुरू

 

PATNA (पटना)।  पटना और हावड़ा के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये खुशखबरी है. रेलवे बोर्ड ने पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन के परिचालन की स्वीकृति देकर उनकी लम्बे समय से चली रही प्रतीक्षा पर विराम लगा दिया है. पटना-हावड़ा वंदे भारत के नियमित परिचालन को रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिल गई है. आगामी 24 सितंबर से इसका परिचालन शुरू होगा. पहली बार यह ट्रेन 24 सितम्बर को दोपहर 12.30 बजे पटना से हावड़ा के लिए रवाना होगा. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे को दी है.

रेलवे बोर्ड की ओर से पूर्व मध्य रेलवे को जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, आगामी 24 सितंबर को दोपहर 12.30 बजे पटना जंक्शन से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर हावड़ा के लिए रवाना किया जाएगा. रेलवे बोर्ड से उद्घाटन की तिथि की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन तैयारी में जुट गया है. बता दें कि पटना-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल पिछले महीने ही हो गया था, लेकिन अब तक इसके नियमित परिचालन की घोषणा नहीं हुई थी.

बता दें कि पटना से हावड़ा की दूरी 530 किलोमीटर है और ट्रायल रन के दौरान इसे 6.30 घंटे में पूरा किया गया था. हालांकि, रेलवे बोर्ड की ओर से पटना से हावड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी और किराया अभी तक नहीं किया गया है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम तक बोर्ड की ओर से किराया और समय सारणी तय कर दी जाएगी.

दूसरी ओर जो जानकारी सामने आ रही है इसके अनुसार, रेलवे बोर्ड को बहुत पहले ही समय सारणी उपलब्ध करा दी गई है. गैर आधिकारिक जानकारी के अनुसार, इस ट्रेन का पटना से खुलने का समय सुबह 8 बजे और हावड़ा पहुंचने का समय दोपहर ढाई बजे हो सकता है. हावड़ा से शाम में करीब 4 बजे रवाना होकर रात में करीब 10.30 बजे वापस पटना लौटेगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement