दिल्ली में नये लोकसभा भवन बनने के बाद अब यूपी में बनेगा नया विधानसभा भवन

◆पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर रखी जायेगी निर्माण की आधारशिला

 

LUCKNOW (लखनऊ)। दिल्ली में बनाए गए नए संसद भवन के बाद अब यूपी में नई विधानसभा बनाने के लिए योजना बनाई जा रही है जिसकी आधारशिला पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर रखी जा सकती है। वहीं यूपी में बनने जा रही इस नई विधानसभा में सरकार द्वारा लगभग 3 हजार करोड़ रूपये खर्च करने का अनुमान लगाया जा रहा है।

 

लखनऊ विधानसभा की फाइल फोटो

बता दें कि, यूपी की विधानसभा राजधानी लखनऊ के हजरतगंज में स्थित है जो करीब 100 साल पुरानी बिल्डिंग है। जब विधानसभा में कार्रवाई चलती है तो उस दौरान जगह कम होने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पडता है, जिसको देखते हुए योगी सरकार ने नई विधानसभा का निर्माण करने का लक्ष्य बनाया है, जिसकी आधारशिला पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के दिन किया जाएगा। इस नये विधानसभा भवन को निर्माण कराने का लक्ष्य वर्ष 2027 का रखा गया है। वर्ष 2027 तक निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि बनने वाली नई विधानसभा भवन निर्माण का प्रस्ताव पहले ही पास हो चुका है।

रिपोर्ट : लखनऊ ब्यूरो

Advertisement
Advertisement
Advertisement