सदगुरु माँ ज्ञान के जन्मोत्सव पर आयोजित वृहत रक्तदान शिविर में हुआ 400 यूनिट रक्तसंग्रह

◆उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और मां ज्ञान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ
Advertisement

 

◆शामिल हुए सिविल सर्जन डाँ एस सी मिश्रा, उप महापौर प्रकाश सेठ और पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार

 

 

GIRIDIH (गिरिडीह)।  सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर में मंगलवार को  सदगुरू माँ ज्ञान का जन्मोत्सव काफी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अब तक 400 से अधिक यूनिट रक्त संग्रह हो चुका है। जबकि 100 से अधिक लोगों अभी भी रक्तदान हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है। जिनका रक्तदान होना बाकी है।

 

 

इसके पूर्व सद्गुरु माँ ज्ञान के जन्मोत्सव पर मंगलवार सुबह से ही हज़ारो श्रद्धालुओं का कबीर ज्ञान मंदिर में पहुँचने का शिलशिला शुरू हुआ। श्रद्धालु माँ ज्ञान से मिल जहां उन्हें उनके जन्मदिन की बधाई दिया वहीं उनका आशीर्वाद पाकर धन्य हुए।

 

 

वहीं सदगुरु माँ ज्ञान के जन्मोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कबीर ज्ञान मंदिर परिसर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और मां ज्ञान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ एससी मिश्रा, उप महापौर प्रकाश सेठ, पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, रेड क्रॉस सोसाइटी के मदन विश्वकर्मा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सह देवरी के जिप सदस्य विनय शर्मा, डॉ रितेश कुमार, सेवा निवृत्त बैंक कर्मी अरुण माथुर, सिद्धान्त कंधवें उर्फ बीरेंद्र समेत काफी संख्या में कबीर और मां ज्ञान के अनुयायी महिला पुरुष मौजूद थे।

 

 

मौके पर उपायुक्त ने रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला और आम लोगों से बढ़ चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की। वहीं माँ ज्ञान ने भी रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताया। कहा कि रक्तदान एक महायज्ञ है। इसमें सबों को अपनी अपनी आहुति अवश्य देनी चाहिये। इस महायज्ञ में आपकी आहुति देने मात्र से कई जिंदगियां बच जाती है। वहीं इस रक्तदान शिविर में रक्त देने आये लोग कतार में लग कर अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे। सबों के चेहरे पर एक खुशी और उल्लास दिख रही थी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *