Giridih (गिरिडीह)। विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू रविवार को बुलाकी रोड पहुंचें। इस दौरान उन्होंने वहां आयोजित विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए। मौके पर उन्होंने विश्वकर्मा मंदिर कमेटी के सदस्यों से विश्वकर्मा मंदिर निर्माण के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
मौके पर विधायक ने विश्वकर्मा मन्दिर निर्माण समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि मन्दिर निर्माण में वह समिति को हर सम्भव सहयोग करने को तैयार हैं। उन्होंने समिति सदस्यों को निर्माण कार्य की रूप रेखा तैयार करने और जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारम्भ करने को कहा।
मौके पर समिति सदस्य मिंकु शर्मा, मदन विश्वकर्मा, गौरव विश्वकर्मा, दशरथ शर्मा, किशोर शर्मा, विनोद शर्मा, अमर शर्मा, भीम विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, छोटू शर्मा, सचिन शर्मा, विवेक विश्वकर्मा, अरविंद शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।