इंक़लाबी नौजवान सभा ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस, बिरनी में निकाला मशाल जुलूस

 

Giridih (गिरिडीह)।  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर 17 सितंबर को भाकपा माले के युवा मोर्चा (RYA) इंकलाबी नौजवान सभा ने बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा बिरनी के दो सेंटरों पर मशाल जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया। एक मशाल जुलूस इंकलाबी नौजवान सभा द्वारा बिरनी के प्रखंड मुख्यालय के समक्ष सिमराढाब बाजार में निकाला गया। वहीं दूसरा मशाल जुलूस पेशम में निकाला गया।

 

 

इस दौरान इंकलाबी नौजवान सभा के युवाओं ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आक्रोशपूर्ण तरीके से नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं सम्मानजनक रोजगार की व्यवस्था करो, भगत सिंह राष्ट्रीय रोजगार एक्ट लागू करो, नफरत का कारोबार बंद करो, देश को निजी हाथों में बेचना बंद करो, रेलवे सहित अन्य सरकारी संस्थाओं को बेचने का फैसला वापस लो सरीखे गगन भेदी नारे भी लगाये।

 

 

प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आयोजित विरोध प्रदर्शन सह मशाल जुलूस कार्यक्रम में इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य राजेश विश्वकर्मा, बिरनी के इंकलाबी नौजवान सभा के संयोजक सीताराम पासवान, RYA के राज्य कमेटी के सदस्य इम्तियाज अली, जिला कमिटि सदस्य फूलदेव पासवान के अलावे संतोष दास, नारायण यादव, भरत रजक, पवन पासवान, सुरेंद्र रवानी, शंकर दास, संजय यादव, सहजाद अली, सनाउल अंसारी आदि दर्जनों नौजवान शामिल थे। वहीं पेशम में यह विरोध प्रदर्शन व मशाल जुलूस मार्च का नेतृत्व इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य कमेटी सदस्य विक्रम आनंद राय कर रहे थे। जिसमे भी दर्जनों की संख्या में इंक़लाबी नौजवान सभा के युवा साथी शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement