Giridih : झारखंड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन का काफिला शनिवार को देवघर जाने के क्रम में गिरिडीह से गुजरा। कोडरमा से गिरिडीह के रास्ते देवघर जाने के क्रम में महामहिम की सवारी गिरिडीह के मुफ्फसिल इलाके के सिहोडीह से हो कर गुजरी। गिरिडीह से देवघर जाने वाली इस मुख्य सड़क में बने बड़े बड़े गड्ढों और उनमें भरी बारिश की पानी के कारण महामहिम राज्यपाल की सवारी हिचकोले खाते ओर रेंगते हुई गुजरी।
अत्यंत जर्जर हो चुकी इस मुख्य सड़क की दुर्दशा को सुधारने की दिशा में कोई कारगर कदम नहीं उठाए जाने के कारण शनिवार को राज्यपाल को स्कॉट करने वाली गाड़ी को कई बार रुक कर राज्यपाल के गाड़ी का इंतज़ार करना पड़ा। क्योंकि यहां की सड़क पूरी तरह गड्ढो में तब्दील हो चुकी। जिस कारण इस सड़क से होकर गुजरने पर राज्यपाल की गाड़ी सड़क ढूंढने में धीमी हो कर रेंग रेंग कर चल रही थी। महामहिम की सवारी के चालक गड्ढो से बच बचा कर वाहन की धीमे धीमे होले होले किसी तरह इन गड्ढों से पार कराया। उसके बाद राज्यपाल की सवारी देवघर के लिए रवाना हो पायी।