Giridih : जिले के बेंगाबाद थाने में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदस्थापित विजयकांत यादव को एसपी दीपक शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
बता दें कि पिछले दिनों विजयकांत का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह बेंगाबाद थाना परिसर के स्वागत कक्ष में पुलिस वर्दी में बैठा हुआ है और किसी व्यक्ति से पैसे ले रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि वह व्यक्ति उक्त पुलिस अधिकारी के बगल में बैठा है और काले रंग के बैग से पैसे निकाल कर दे रहा है।
एसपी दीपक शर्मा को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह मामले की जांच का निर्देश दिया। एसडीपीओ श्री सिंह ने मामले की जांच कर अपना जांच प्रतिवेदन एसपी को सौंपते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की।
एसडीपीओ के जांच रिपोर्ट मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा ने त्वरित करवाई करते हुए एएसआई विजयकांत यादव को निलंबित कर दिया है।