पूर्व माओवादी सोमरा उरांव गिरफ्तार, भेजा गया जेल

चौकीदार हत्याकांड में शामिल सोमरा वर्ष 2007 से था फरार, चैनपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
प्रेसवार्ता कर जानकारी देते पुलिस इंस्पेक्टर

चैनपुर(GUMLA):  चैनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 15-16 वर्षों से फरार चौकीदार हत्याकांड में शामिल पूर्व माओवादी सदस्य सोमरा उरांव (35 वर्ष) को चैनपुर पुलिस ने शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के तिगांवल मोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

7 मामलों में वांक्षित है सोमरा :

चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सोमरा उरांव वर्ष 2007 में चैनपुर थाना के चौकीदार जोसेफिन कुजूर हत्याकांड में संलिप्त था। वर्ष 2007-08 में माओवादी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए चैनपुर डुमरी एवं कुरुमगढ़ इलाके के माओवादी वारदातों में शामिल था। सोमरा उरांव चैनपुर एवं डुमरी थाने में विस्फोटक पदार्थ रखने, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट जैसे 7 मामलो में वांछित रहा है। इसके खिलाफ न्यायालय द्वारा 7 स्थाई वारंट भी निर्गत है।

संगठन छोड़ 15-16 वर्षों से दिल्ली में था :

कहा कि पिछले 15-16 वर्षों से माओवादी संगठन को छोड़कर सोमरा दिल्ली में रहता था। कुछ दिन पूर्व वह अपने गांव रातू जामटोली आया था। जिसकी गुप्त सूचना चैनपुर पुलिस को मिली थी। जिसके आलोक में चैनपुर पुलिस ने एक टीम गठित कर छापामारी कर तिगांवल मोड के पास से सोमरा उरांव शनिवार को धर दबोचा और जेल भेज दिया है।

छापेमारी दल में थे शामिल :

इस छापेमारी दल में चैनपुर सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव, थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, पुआनि मुकेश कुमार, आरक्षित दीपक कुमार एवं आरक्षी प्रवेश कुमार के साथ-साथ बोल के जवान शामिल थे।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *