जमुआ में चला “अब ना रहे कोई आवास अधूरा, चलो करें आवास पूरा” अभियान

जमुआ में 2016-17 से 2021-22 तक स्वीकृत 7952 आवास के विरुद्ध 7751 आवास हुआ पूरा, शेष 301 आवास अब भी है अधूरा

JAMUA (Giridih) : “अब ना रहे कोई आवास अधूरा, चलो करें आवास पूरा” अभियान के तहत लंबित आवासों को पूर्ण करने के लिए शनिवार को जमुआ प्रखंड सभागार में एक समिक्षात्मक बैठक हुई। इस बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हशन रब्बानी एवं बीडीओ अशोक कुमार के अलावे सभी पंचायतों के मुखिया मुख्य रूप से उपस्थित थे।

मौके पर बीडीओ अशोक कुमार ने कहा कि यह आओ करें आवास पूरा अभियान 15 सितंबर से शुरू हुआ है जो आगामी 10 अक्तूबर तक संचालित रहेगा कहा कि इस अभियान को शत शत प्रतिशत पूरा करने हेतु पंचायत वार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो दैनिक अपडेट रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को सौंपेंगे। कहा कि प्रखण्ड में सर्वाधिक 26 आवास का निर्माण कार्य कुरहोबिन्दो पंचायत में पेंडिंग है। वहीं लताकी में 22, चचघरा में 17, चरघरा में 15, केंदुआ में 13, तारा में 12 के अलावे अन्य पंचायतो आवास निर्माण कार्य पेंडिंग है।

बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 से वर्ष 2021-22 तक जमुआ में कुल 7952 आवास स्वीकृत किए गये। जिसके विरुद्ध 7751 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि शेष 301 आवास अब भी अधूरा है। बैठक के दौरान उन्हीं अधूरे आवासों का निर्माण कार्य इस अभियान के तहत पूरा करने की बातें कही गयी। बताया गया कि इस अभियान के दौरान अपूर्ण आवास के लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिए पंचायत, गांव, टोला स्तर पर सहायता प्रदान की जाएगी। और उनकी समस्याओं का निदान कर आवास पूर्ण कराया जायेगा।

वहीं प्रखण्ड 20 सूत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हशन रब्बानी ने प्रखंड क्षेत्र के सभी लंबित आवासों के लाभुकों से इस अवसर का लाभ उठाने और अधुरे पडे आवास निर्माण कार्य को पूरा करने की अपील की। कहा कि आवास बन कर तैयार हो जाने से सर्वाधिक लाभान्वित आप लाभुक ही होंगे।

बैठक में मुखिया उमेश यादव, विकास मंडल, शुभम कुमार, निज़ाम अंसारी, बेबी देवी, पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सुधीर कुमार,ऑपरेटर, दीपशिखा, पंचायत सचिव नुनूलाल दास, दिनेश हाज़रा के अलावे सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement