झारखंड में 2.35 रुपये प्रति यूनिट महंगी होगी बिजली

 

Advertisement

Ranchi : झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के टैरिफ में घरेलू उपभोक्ताओं बिजली दर प्रति यूनिट
2.35 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. इतना ही नहीं फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी का प्रस्ताव है. वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.25 रुपये / यूनिट की दर से बिजली मिल रही है. इसे बढ़ाकर 8.60 रुपये/ यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है. यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं के लिए है.

जबकि, 400 यूनिट तक खपत करनेवाले उपभोक्ताओं की दर 7.60 रुपये/ यूनिट करने का प्रस्ताव है. जेबीवीएनएल ने टैरिफ पिटीशन को जारी कर आम जनता से इस पर आपत्ति मांगी है. गौरतलब है कि झारखंड विद्युत नियामक आयोग ने जून 2023 से जेबीवीएनएल के नये टैरिफ की घोषणा की थी. यह टैरिफ वर्ष 2021-22 के लिए था.

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *