प्रतिबंधित पशु हत्या मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

डुमरी। डुमरी पुलिस ने 6 सितंबर को प्रतिबंधित पशु की हत्या के मामले में थाना कांड संख्या 94/2023
के नामजद आरोपियों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के नाम क्रमशः निवासी महफूज अंसारी,
याकूब अंसारी और शमशाद अंसारी शामिल है। सभी छोटकी बेरगी निवासी है। इसके पूर्व भी 8 सितंबर को पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों नजरुल अंसारी एवं फजल मियां उर्फ अफरोज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
इस मामले में सात आरोपियों को नामजद किया गया था। जिसमें पुलिस ने दो दिनों के अंदर पांच आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। इस बाबत डुमरी थाना के प्रभारी थानेदार रामजी राय ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपी पुलिस के पकड़ में होंगे, छापेमारी जारी है। बता दें कि छोटकीबेरगी में प्रतिबंधित गौवंशीय हत्या मामले 7 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था।

Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *