GIRIDIH (गिरिडीह)। जिले के जमुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में इन दिनों अवैध शराब कारोबारियों को नकेल कसने की कार्रवाई चला रखी है।
इस दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित देशी शराब बिक्री केंद्रों, होटलों एवं शराब की भट्ठियों में छापेमारी कर भारी मात्रा में देशी महुआ शराब और जावा महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया है। वहीं महुआ शराब की भट्ठियों को भी ध्वस्त कर दिया है।
इस कड़ी में जमुआ पुलिस ने बुधवार अहले सुबह थाना क्षेत्र के चचघरा एवं बंधातांड में देशी शराब के खिलाफ़ कार्रवाई करते हुए गांव के मनोज मंडल, झंडू मंडल और सुरेंद्र मंडल के देशी शराब की भट्ठियों को नष्ट कर दिया। वहीं करीब 01 क्विंटल जावा महुआ और निर्मित महुआ शराब को भी नष्ट कर दिया है।