पुरुष नसबंदी अभियान के प्रचार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा डॉ राजेश कुमार ने किया रवाना

डुमरी (GIRIDIH। पुरुष नसबंदी अभियान 2023 की प्रचार प्रसार हेतु रेफरल अस्पताल डुमरी से बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार महतो ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि यह जागरूकता रथ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर पुरूष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि पुरूष नसबंदी के बाद किसी भी तरह के कमजोरी या थकान नहीं होती। व्यक्ति अगले दिन से काम पर जा सकता है। अभियान के पहले दिन डॉ आशीष कुमार ने एक पुरुष का नसबंदी भी किया।

 

जागरूकता रथ को रवाना करने के दौरान बीएएम रामप्रवेश कुमार, एचई जीबी राम, बीटीटी मानिकचन्द महतो, अर्जुन मोदी, उषा देवी, एसटीटी ज्ञानचंद महतो, लिपिक शंकर ठाकुर, बीडीएम विक्की कुमार रजक, नागेश्वर महतो, सिकन्दर हमीद, पार्वती देवी, वीणा देवी, सुमित्रा देवी, रामदुलारी देवी, कंचन देवी, मंजुलता सिन्हा, रेणुका देवी, पूर्णिमा, सावित्री देवी, अनिता खलखो, किरण कुमारी, मीना देवी, ममता सिंह, मालो कुमारी, दिनेश प्रसाद, रामदुलारी देवी, गुलाब कुमार, राजुकुमार, वजरंगी रविदास आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।