कोयला चोर व CISF में भिड़ंत, हवाई फायरिंग कर भागे CISF

धनबाद में कोयला चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और कोयला चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। पुलिस और CISF के लिए कोयला चोरों को रोकना और पकड़ना एक बड़ी चुनौती बन गया है। इन चोरों को राजनीतिक संरक्षण मिलने के कारण उनकी गतिविधियाँ और भी निर्भीक होती जा रही हैं।

हाल ही में, कुछ लोग बाइक से कोयला चोरी कर रहे थे जब CISF की टीम ने उन्हें खदेड़ा और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद CISF की टीम पर भारी पड़ी, क्योंकि सैकड़ों की संख्या में गोलबंद हुए लोगों ने CISF जवानों पर हमला कर दिया। हिंसक भीड़ में शामिल महिलाओं से घिरी CISF की टीम को बचने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। करीब 8 राउंड फायरिंग की गई और पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें कुछ जवान और महिलाएं घायल हो गईं। यह घटना धनबाद के BCCL लोदना एरिया 10 के कुजामा कोलियरी के देवप्रभा आउटसोर्सिंग में हुई।

CISF कमांडेंट भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को डिप्टी कमांडेंट विवेक चौधरी के साथ इलाके का भ्रमण कर रहे थे, तभी माइंस के अंदर कोयला चोरी करते हुए कोयला चोरों को देख जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। दो कोयला चोरों को पकड़ लिया गया, जिसके बाद सैकड़ों महिला और पुरुष मौके पर पहुंच गए और CISF जवानों को चारों तरफ से घेरकर उन पर हमला कर दिया। घटना के बाद CISF ने धनुवाडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

इस घटना से साफ है कि कोयला चोरी रोकने के प्रयासों को राजनीतिक हस्तक्षेप और स्थानीय समर्थन के कारण भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और CISF को कोयला चोरों के बढ़ते आत्मविश्वास और हिंसक प्रतिक्रियाओं से निपटने के लिए अतिरिक्त सावधानी और सुरक्षा उपायों की आवश्यकता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement