आपराधिक मामलों के निष्पादन में करें त्वरित कार्रवाई ः एसपी

मासिक समीक्षा बैठक में अफसरों को दिशा-निर्देश जारी
 
बोकारो ः बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक (एसपी) पूज्य प्रकाश ने जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस उपाधीक्षकों, पुलिस निरीक्षकों तथा सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। विशेष रूप से आगामी मुहर्रम पर्व और सावन को देखते हुए दिशा-निर्देश दिया।
उन्होंने जिले में लंबित सभी आपराधिक मामलों, यथा हत्या, लूट, रंगदारी, चोरी, महिला अपराध आदि की समीक्षा की गई तथा त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। बैठक के दौरान पोस्को संबंधित कांडों को दो माह के अंतर्गत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। एसपी ने मुहर्रम त्योहार को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संवेदनशील जगहों पर सूचना संग्रहित करते हुए विशेष नजर रखने की हिदायत दी।
इस क्रम में एसपी ने नए कानून आने के बाद दर्ज किए गए मामले और डिजिटल साक्ष्यों को लेकर थाना प्रभारियों से सवाल-जवाब भी किए। उन्होंने पुराने लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए जल्द मामलों के उद्भेदन का भी निर्देश दिया है।
 व्यवसायियों के लिए इन दिनों आतंक का पर्याय मेजर के संबंध में पूछे जाने पर एसपी ने कहा कि एसपी ने कहा कि प्रिंस खान के मेजर के द्वारा बेरमो में घटना को अंजाम दिलवाया गया था, जिसका उद्भेदन हो चुका है। चास एवं अन्य एक व्यवसायी को धमकी मेजर के द्वारा दी गई है। इस बावत साक्ष्य का संकलन किया जा रहा है। जल्द ही इसमें शामिल सभी लोगों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement