प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व प्रतिमाओं का हुआ नगर भ्रमण, थिरके श्रद्धालु


बोकारो थर्मल ः 
बोकारो थर्मल स्थित त्रयोदश मंदिर में आयोजित पांच दिवसीय 1008 शिवशक्ति महायज्ञ एवं मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत सोमवार को सभी 13 प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा सुबह पौने नौ बजे से किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रृंगार पूजन एवं रुद्राभिषेक किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व रविवार की शाम लगभग छह बजे सभी प्रतिमाओं को वाहनों में लेकर गाजे बाजे एवं डीजे की धुन पर नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। नगर भ्रमण के दौरान काफी संख्या में महिला श्रद्धालु डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। श्रद्धालुओं ने प्रतिमाओं को बोकारो थर्मल की सभी मुख्य मार्गों से होकर भ्रमण कराया। इस क्रम में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। 
Advertisement
Advertisement
Advertisement