डीवीसी यूनियनों की संयुक्त मोर्चा की बैठक में आंदोलन तेज करने का निर्णय

बोकारो थर्मल ः बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब में रविवार को डीवीसी यूनियनों की संयुक्त मोर्चा की बैठक श्रमिक यूनियन के केंद्रीय महासचिव अभिजीत राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में डीवीसी स्टाॅफ एसोसिएशन के महासचिव अनिल कुमार प्रसाद तथा एसोसिएशन के स्थानीय सचिव राम नारायण राय, कर्मचारी संघ के सचिव सदन सिंह, श्रमिक यूनियन के सचिव बृज किशोर सिंह, चंद्रपुरा के सचिव राजीव कुमार तिवारी मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में डीवीसी कर्मचारियों पर मुख्यालय प्रबंधन द्वारा लगातार थोपे जा रहे निर्णयों को लेकर रोष प्रकट किया गया। स्मार्ट मीटर, परक्यूसिट, कर्मचारियोें का लगातार ट्रांसफर सहित कामगारों के वर्षों पुराने एवं जर्जर क्वार्टरों की स्थिति, आवासीय काॅलोनी की सड़कों की खराब स्थिति, लचर बिजली सप्लाई आदि के मुद्दे उठाये गये। कहा कि डीवीसी कामगारों के आवास भले ही स्मार्ट नहीं हैं, परंतु उन आवासों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर प्रबंधन आमदा है। कहा कि स्मार्ट मीटर का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा। साथ ही कामगारों की बढती संख्या के कारण बाकी बचे कामगारों पर काम को लेकर बढ़ रहे दबाव के मसले पर भी चर्चा की गयी। कहा कि डीवीसी प्रबंधन यूनियनों को तोड़ना एवं उन्हें समाप्त करने पर पूरी तरह से आमादा है। डीवीसी में कामगारों की घटती संख्या एवं नयी बहाली नहीं होने का असर यूनियनों पर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में होने वाले यूनियन चुनाव पर चर्चा करते हुए कहा गया कि संयुक्त मोर्चा की बैठक में इस पर निर्णय लिया जायेगा। कर्मचारियों की समस्याओं एवं स्मार्ट मीटर का विरोध को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला लिया गया। 
महासचिव अभिजीत राय ने कहा कि डीवीसी कर्मियों की मांगों पर प्रबंधन के साथ यूनियन का सेटलमेंट हुआ था। प्रबंधन मजदूरों का अहित चाहने वाली यूनियनों के दबाव पर इसे लागू नहीं कर रहा है। कहा कि हमारी यूनियन के मान्यता को समाप्त करने का काम किया जा रहा है, जबकि नियम है कि जब तक नया चुनाव नहीं हो जाता है, जीती हुई यूनियन की मान्यता बरकरार रहनी चाहिए। कहा कि डीवीसी प्रबंधन की किसी भी मसले पर अपनी कोई पॉलिसी नहीं रह गयी है। पूर्व में डीवीसी कामगारों को सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाती है और उसके बाद के यूनिटों पर दस पैसा प्रति यूनिट शुल्क लिया जाता था। जबकि वर्तमान में प्रबंधन अपने कामगारों को भी दूसरे बिजली कंज्यूमर की ही तरह ट्रीट कर उनसे स्मार्ट मीटर के तहत शुल्क वसूलने पर लगी हुई है। जबकि उन्हें बिजली के मसले पर सुविधा मिलनी चाहिए। बैठक में अनिल कुमार कर्ण, ध्रुव कुमार, बिनोद कुमार सिंह, पप्पू घांसी, दिनेश प्रसाद, एसएन चौधरी, सविंदर सिंह, अरुण कुमार, दीप नारायण महतो सहित कई कर्मी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *