तुपकाडीह के लालू बनाएंगे झारखण्ड बेरोजगार पार्टी

बोकारो ः अब तक दो बार लोकसभा और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके तुपकाडीह निवासी लालू केवट झारखण्ड बेरोजगार पार्टी बनाकर राज्य के दस विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी खड़ा करेंगे।

केवट ने बताया कि प्रचार प्रसार के साथ-साथ जनसंपर्क का काम चल रहा है। इसी माह 21 जुलाई को लगभग चार जिले के बेरोजगार पार्टी से जुड़कर अपनी एकता दिखाने का काम करेंगे।

बताया कि खनिज संपदा और उद्योग से कमाने वाले सांसद और विधायकों ने कभी बेरोजगारी खत्म करने के लिए कुछ नहीं सोंचा। अब राज्य की बागडोर शिक्षित युवा पीढ़ी संभालेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement