गिरिडीह (GIRIDIH)। अवैध रूप से Pig-iron लोड कर गिरिडीह से सरिया के रास्ते बिहार के बिहटा (पटना) जा रही एक 22 चक्का टेलर को पुलिस ने धर दबोचा है। बिना वैध कागजात के अवैध तरीके से लोहा (Pig-iron) की ढुलाई किये जाने से सरकारी राजस्व की काफी क्षति हो रही है। पुलिस ने उक्त ट्रक सं- JH 02 BJ 7854 और उसमे लोड लगभग 40 टन Pig-iron जिसका मूल्य करीब 13 लाख रूपये के आसपास है उसे जब्त कर उचित कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।
इस सम्बंध में बताया गया कि एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सुचना मिली थी कि अवैध कागजात के सहारे एक ट्रक में गिरिडीह से बिहटा Pig-iron लोड कर भेजा जा रहा है। एसपी श्री शर्मा ने सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक त्वरित टीम का गठन किया। जिसमें एसडीपीओ बगोदर-सरिया धनंजय कुमार राम, थाना प्रभारी सरिया अरविन्द कुमार सिंह एंव रात्री गश्ती के पदाधिकारी स०अ०नि० पूनाई उरांव साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल किये गये।
एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में टीम ने गिरिडीह से बिहटा बिहार जा रही ट्रक सं JH 02 BJ 7854 को धर दबोचा। टीम ने जब सत्यापन किया तो पाया कि उक्त ट्रक अवैध कागजात के सहारे Pig-iron की ढुलाई कर रहा था।