पूर्णिया (BIHAR)। बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में अपराधियों ने गुरुवार सुबह पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के हुसैनाबाग बेगम ड्योढी के पास एक हलवाई गुड्डू साह की चाकू मार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
मृतक के परिजन अजीत साह ने बताया कि गुड्डू साह कस्बा थाना के तमामगंज का रहने वाला था। वह रात में शादी समारोह में हलवाई का काम करने गया था। घर वापसी के दौरान सदर थाना के हुसैनाबाग के पास अज्ञात लोगों ने उसके शरीर के कई अंगों में बेरहमी पूर्वक चाकू मार कर उनकी हत्या कर दी। वहीं अपराधियों ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया।
परिजन बताते है कि आज सुबह हमलोगों को सूचना मिली। तब शव लेकर पोस्टमार्टम के लिए अभी जीएमसीएच आये है। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। सबों का रो रो कर बुरा हाल था।