पटना (BIHAR)। RJD विधायक किरण देवी के ठिकाने पर ED ने छापेमारी की है। ED की टीम आरा जिला के अगियाव स्थित उनके घर पर भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुँची और रेड शुरू की है।
ED की दस सदस्य टीम ने RJD विधायक किरण देवी के ठिकाने पर रेड डाला है। टीम ने उनके आरा जिला के अगियाव स्थित घर पर तथा उनके पटना स्थित आवास पर भी रेड किया है। जानकारी के अनुसार मनी लैंड्रिंग मामले में ED की टीम उनके ठिकानों पर छापेमारी करने पहुँची है।
आरा के संदेश से विधायक किरण देवी पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी है। अरुण यादव और किरण देवी का परिवार लालू राबड़ी परिवार की बेहद करीबी बतायी जाती है। ED और आयकर की टीम ने इससे पहले भी किरण देवी के ठिकाने पर छापेमारी की कारवाई की थी।