रांची(JHARKHAND)। झारखंड सरकार में वित्तमंत्री रामेश्वर उरांव ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया है। रामेश्वर उरांव ने झारखंड 1 लाख 28 हजार 900 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।0
अनुमान जताया जा रहा है कि कुल बजट का 75 प्रतिशत का हिस्सा विकास योजनाओं पर खर्च होगा। बजट में अबुआ योजना, 125 यूनिट मुफ्त बिजली और किसानों की कर्ज माफी का दायरा बढ़ाया गया है।
राज्य में फिलहाल 100 यूनिट मुफ्त बिजली की योजना लागू है। चंपई सोरेन सरकार ने इसे बढ़ा कर 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रावधान किया है।
झारखंड की चम्पाई सोरेन सरकार ने जो बजट पेश किया है, उसकी पहले ही कैबिनेट की सहमति मिल चुकी है। योजनाएं अगले वित्तीय वर्ष से प्रभावी होंगी।