माइका क्षेत्र के मजदूरों को सशक्त बनाने हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

GIRIDIH (गिरिडीह)। माइका क्षेत्र के मजदूरों को सशक्त बनाने एवं उनके बच्चों का शिक्षा से जुड़ाव को लेकर इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन, टीडीएच निदरलैंड, चिल्ड्रन ऑफ इंडिया फाउंडेशन और जागो फाउंडेशन के सहयोग से एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कया गया।

कार्यक्रम में टी डी एच से मारकंडेय मिश्रा, जे दिनाबंधु, UNI आर्गेनाइजेशन के अशोक सिंह नयन, सहकारी समिति के अशोक कुमार और जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

जे दिनाबंधु के संचालन में आयोजित इस कार्यशाला में टीडीएच के मारकंडेय मिश्रा ने बताया कि माइका आश्रित परिवार मे सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण हो इसके लिए संस्था के साथ परिवार को आगे बढ़ कर कार्य करना होगा। उनके लिए लेबर डेस्क बनाया गया है,जिसके माध्यम से मजदूरों की स्थिति को बेहतर किया जा सकेगा। सहकारी समिति बना उसके द्वारा सहयोग किया जाना है।

 

वहीं जागो फाउंडेशन के सचिव बैद्यनाथ ने बताया कि माइका क्षेत्र में लेबर डेस्क और माइका वर्कर व सहकारी समिति के सहयोग से मजदूरों को विकास करना होगा। प्रवासी मजदूर को सरकार की कल्याणकारी योजना से जोड़ना होगा। साथ ही समिति के सदस्यों के साथ मिलकर मजदूरों की समस्या का समाधान करना होगा। तभी माइका क्षेत्र के मजदूरों के परिवार का विकास और उनके बच्चों भविष्य बेहतर बनेगा।

 

कार्यशाला को ट्रैड यूनियन के अशोक नयन, सीडब्लूसी की पूजा एवं सहकारी समिति के अशोक जी आदि ने भी सम्बोधित किया। सबों ने शोषण मुक्त समाज की परिकल्पना को पुरा करने हेतु मजदूरों के परिवार को किस प्रकार माइका के कार्य से बेहतर लाभ मिल सके, कॉर्पोरेटिव समिति, सरकार और लोकल प्रतिनिधि के साथ मिलकर उनके लिए एक सशक्त नीति बनाने पर जोर दिया, ताकि उन्हें लाभ मिल सके।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदीप कुमार, कांग्रेस कुमार, अरविंद, पूनम का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम में जिले के तीसरी और कोडरमा से माइका आश्रित परिवार के महिलाएँ पुरुष और बालमंच के बच्चे उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement