गिरिडीह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को
गिरिडीह वासियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात देते हुए 100 बेड का क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का ऑनलाइन शिलान्यास किया।
स्थानीय झिंझरी मुहल्ला स्थित सीआरपीएफ कैम्प के समीप करीब साढे तीन एकड़ भूमि पर 52 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधा युक्त 100 बेड के क्रिटिकल केयर हेल्थ हॉस्पिटल का निर्माण किया जायेगा।
रविवार को इस हॉस्पिटल के शिलान्यास कार्यक्रम का सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शहाबादी, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे एवं माले नेता राजेश सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
वहीं गुजरात के राजकोट से पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इसका ऑन लाइन शिलान्यास किया। अपने संबोधित में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत संरचनाओं का निर्माण तेजी किया जा रहा है। टॉकिज आम जन तक स्वास्थ्य सेवा का त्वरित लाभ मिल सके। कहा कि इस अत्याधुनिक सुविधा युक्त हॉस्पिटल में हर तरह की जटिल बीमारियों का इलाज होगा।
वहीं सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि गिरिडीह में केयर हेल्थ हॉस्पिटल का निर्माण जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक अच्छी पहल है। क्षेत्र केे लोगों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलेगा यही उम्मीद है।
जबकि पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने कहा कि विकसित भारत के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विभिन्न इलाकों में क्रिटिकल केयर यूनिट जैसे स्वास्थ्य प्रतिष्ठान का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। जिसका सीधा लाभ गिरिडीह की जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गिरिडीह में ऐसे अत्यधिनिक सुविधा युक्त हॉस्पिटल के बनने से यहां के लोगों को जटिल से जटिल बीमारी के लिये कहीं और जाने की जरूरत नहीं होगी। उन्हें इसी 100 बेड वाले क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा।