लातेहार (JHARKHAND)। लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के टोटी हेसला गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान ओमप्रकाश गुप्ता के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि ओमप्रकाश गुप्ता ऑटो चालक का कार्य करता था। रात वह खाना खाकर अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान घर वालों ने अचानक गोली चलने की आवाज और ओमप्रकाश के चीखने की आवाज सुनी। आवाज सुन जब परिजन उठे और कमरे से बाहर आए तो देखा कि ओमप्रकाश लहूलुहान पड़ा हुआ है। आनन फानन में परिजन रात में ही ओमप्रकाश को लेकर बालूमाथ अस्पताल पहुंचे। जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
मृतक की पत्नी ने कहा कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं था। रात को खाने के बाद सभी लोग कमरे में सो गए थे। रात्रि लगभग 10 -11 के बीच अचानक गोली चलने की आवाज सुन जब वे लोग कमरे से बाहर आए तो देखा कि ओम प्रकाश जमीन पर घायल अवस्था में पड़े हुए हैं।।पत्नी ने कहा कि उनका किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। और, न ही किसी से कोई झगड़ा ही हुआ था। परिजन खुद हतप्रभ है कि आखिर किसने और क्यों ओमप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी?
इधर, घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बरियातू में सड़क जाम कर दिया है।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वहीं डीएसपी आशुतोष सत्यम भी जाम स्थल पर पहुंच जाम कर रहे लोगों को समझाने के प्रयास में जुटे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस जल्द ही घटना का उद्भेदन कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार की जायेगी। मौके पर उन्होंने मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव मदद दिये जाने की बातें कहीं। डीएसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने थोड़ी देर में ही जाम हटा दिया।