GIRIDIH (गिरिडीह)। इनरव्हील क्लब द्वारा सोमवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मकतपुर में स्थित रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय की बच्चियों के लिये एक हजार सैनिटरी पैड और मिड डे मील के लिये एक सौ थालियाँ प्रदान की गयी।
क्लब अध्यक्षा रेखा तर्वे ने बताया कि क्लब की ओर से कुछ वर्ष पूर्व इस स्कूल में सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन दिया गया था। समय समय पर उसके लिए पैड भी क्लब की ओर से दी जाती है। इसी क्रम में आज एक हजार सैनिटरी पैड दिया गया। मौके पर उन्होंने विद्यालय में जितने विद्यार्थी अध्ययनरत है क्लब की ओर से उतनी मिड डे मील के लिये थाली देने का आश्वासन दी।
अध्यक्षा रेखा तर्वे ने बताया कि क्लब द्वारा वर्ष 2017 में रानी लक्ष्मीबाई मध्य विद्यालय को हैप्पी स्कूल बनाया गया था। स्कूल के पुस्तकालय के लिये क्लब की ओर से पुस्तकें प्रदान की गई थी। जिसे पढ़कर स्कूल के लाभान्वित हो रहे है। ये प्रसन्नता का विषय है।
इस दौरान क्लब की सदस्यों ने स्कूल में अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी जरूरतों की जानकारी ली। मौके पर उन सभी जरूरत की सामग्री क्लब की ओर से प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनंदन, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रश्मि गुप्ता, पास्ट प्रेसिडेन्ट मौसुमी सरकार, पास्ट प्रेसिडेंट चँचल भदानी, क्लब सदस्या नौशाबा अहमद, डॉली हलधर, सोनी कंधवे आदि मौजूद थीं।