GIRIDIH (गिरिडीह)। “जाको राखे सईयां मार सके न कोई” और “जिसकी मौत लिखी होगी उसे कोई रोक नहीं सकता है”। कुछ ऐसा ही कहावत को सोमवार की रात जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में चरितार्थ हुआ। जिसमें एक बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त कार की चपेट में आकर भी बाल बाल बच गया। लेकिन इस दौरान राहत व बचाव कार्य मे जुटी जेसीबी को एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी।
इस हादसे में घायल बाइक सवार की पहचान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बेलाटांड निवासी जगदीश प्रसाद महतो के रूप में एवं मृतक बाइक सवार की पहचान मोटिलेदा निवासी प्रकाश यादव के रूप में हुई है।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात देवघर- गिरिडीह एनएच 114 पर एक तेज रफ्तार कार बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया के समीप अनियंत्रित हो सड़क किनारे स्थित एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पेड़ को टक्कर मार सड़क पर गोल गोल घूम गया। इस दौरान बेलाटांड़ निवासी जगदीश अपनी बाइक पर सवार हो वहां से गुजर रहा था। जिसे उक्त कार ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार जगदीश बाइक समेत कार की चपेट में आकर सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में उसका बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने बेंगाबाद पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेंगाबाद थाने की पुलिस सदल बल घटनास्थल पहुंच घायल जगदीश को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजी। वहीं पुलिस सड़क पर पड़े वाहनों को मलबे को हंटा मुख्य पथ को साफ कराने हेतु एक जेसीबी को वहां बुलायी। जेसीबी अपना काम कर ही रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक वहां पहुंची और जेसीबी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मोती लेदा निवासी प्रकाश यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसके शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी।
बाद में पुलिस ने सड़क पर पड़े सभी वाहनों के मलबे को बीच सड़क से हंटा मुख्य पथ को आवागमन हेतु बहाल कर दिया। वहीं घायल युवक को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक चिकित्सा कर उसे बेहतर इलाज हेतु दुर्गापुर रेफर कर दिया है। जहां उसका इलाज जारी है। इस दौरान बेंगाबाद पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में लेकर मामले जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई में जुटी है।