GIRIDIH (गिरिडीह)। बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदैया के समीप सोमवार की देर रात एक सड़क हादसे में मोतीलेदा निवासी विष्णु यादव के पुत्र प्रकाश यादव की दर्दनाक मौत की खबर सुन क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि मंगलवार सुबह सदर अस्पताल पहुंच मृतक के परिवारजनों से मिल उन्हें ढांढस बंधाया।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता सह सांसद प्रतिनिधि अर्जुन प्रसाद वर्मा के साथ सदर अस्पताल पहुंचे जन प्रतिनिधियों में सांसद प्रतिनिधि इंद्रलाल वर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रीत लाल वर्मा, अशोक मंडल, विकास यादव, बनवारी यादव, बद्री यादव आदि शामिल थे। जिन्होंने मृतक प्रकाश के छोटे-छोटे बच्चों से भेंट कर उन्हें भी सान्त्वना दिया और परिवारजनों को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया।
मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा देकर उन्हें आर्थिक सहयोग करने की मांग की।