GIRIDIH (गिरिडीह)। प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आलोक में जिले की पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक बार फिर नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल फोन, 28 सिमकार्ड, 23 एटीएम कार्ड, 17 बैंक पासबुक, 4 पैन कार्ड और 13 आधार कार्ड बरामद किया है। उक्त जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर दी।
गिरफ्तार अपराधियों में जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह निवासी चंदन कुमार, मोती कुमार साह व परगोडीह निवासी सिकंदर कुमार राय, हीरोडीह थाना क्षेत्र के चुंगलखार निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह, देवरी थाना क्षेत्र निवासी अभिषेक कुमार मिश्रा, सरिया थाना क्षेत्र के नगर केशवारी निवासी राजू मंडल, विकास कुमार मंडल, डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा निवासी मोहम्मद सिराज और हजारीबाग जिला के गोरहर थाना क्षेत्र निवासी दीपक कुमार शामिल है।एसपी ने बताया कि इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड चंदन कुमार है।
एसपी ने बताया कि चंदन बजाज फाइनेंस कंपनी का फर्जी बैंक कर्मी बनकर लोगों को ठगने का काम करता था। वहीं अन्य सभी साइबर अपराधी लोगों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तथा बजाज फाइनेंस कंपनी का कर्मी बनकर, वर्क फॉर होम का झांसा देकर, सेक्सटॉर्शन के जरिए और एस्कॉर्ट सप्लायर बनकर पैसे ठगने का काम करते थे।
एसपी ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आलोक में डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें प्रशिक्षु डीएसपी कैलाश महतो, साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस निरीक्षक ज्ञान रंजन कुमार, पुअनि गौरव कुमार, सावन कुमार साहा, सअनि संजय मुखियार, गजेंद्र कुमार, सौरभ सुमन, साकेत और जितेंद्र नाथ महतो को शामिल किया गया। टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।