रेल बजट में बिहार के दानापुर रेल डिवीजन को मिली सौगात ही सौगात

PATNA (पटना)। रेल बजट में दानापुर डिवीजन को कई सौगात मिली है. रेल डिवीजन के विकास के लिए 10754 करोड़ की राशि बजट के माध्यम से मुहैया कराई गई है. इसकी जानकारी देते हुए दानापुर रेल मंडल के अपर रेल प्रबंधक आधार राज ने बताया कि बिहार को इस बार रेलवे में विकास के लिए बड़ी राशि दी गई है जिससे रेल ढांचे में विस्तार में गति आएगी और लोगों को कई सुविधाएं मिलेंगे.

 

रेल प्रबंधक ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि रेल ट्रैक दोहरीकरण के लिए 2718 करोड़ और न्यू लाइन के लिए 1268 करोड़ की राशि के साथ-साथ आरओबी और अंडरपास के लिए 503 करोड़ की राशि दी गई है. इसके अतिरिक्त पैसेंजर सेफ्टी के लिए 780 करोड़ और 7 नई रेल परियोजनाओं को भी करोड़ों की राशि दी गई है.

 

रेल प्रबंधक ने बताया कि गया-नाटेसर रेल लाइन को 549 करोड़, बिहटा-औरंगाबाद रेल लाइन, जो 118 किलोमीटर की होगी, उसके निर्माण कार्य के लिए 326 करोड़ की रकम भी मंजूर की गई है. नवादा से लक्ष्मीपुर के लिए 620 करोड़ वजीरगंज नातेसर गहलोत के लिए 300 करोड़, झाझा से बैरिया के लिए 496 करोड़ के अलावा आरा-सासाराम रेल लाइन के लिए 118 करोड़ जबकि दो बाईपास भी बनाए जाएंगे. इसके लिए 128 करोड़ की राशि मुहैया कराई गई है.

 

जानकारी देते हुए दानापुर मंडल के अपर रेल प्रबंधक आधार राज ने बताया कि बिहार को इस बार रेलवे में विकास के लिए 10754 करोड़ मिले हैं जिससे रेल संरचना को मजबूत करने में और अधिक बल मिलेगा. इसमें ट्रैक मरम्मती के अलावा चतुर्भुज रेल लाइन के कार्य भी शामिल है, जो दिल्ली से कोलकाता तक जाएंगी, वह दानापुर डिवीजन से भी होते हुए जाएंगे. इसके अलावा भी और और नई परियोजनाएं भी दानापुर रेल मंडल को मिलने वाली है. पटना गया रेल लाइन में भी कई अंडरपास बनाए जाएंगे, जिससे आम लोगों की समस्या होती थी उन समस्याओं का उसे समाधान होगा.

रिपोर्ट : एजेंसी