GIRIDIH (गिरिडीह)। झारखंड प्रदेश बरनवाल वैश्य महासभा द्वारा शुक्रवार को बरनवाल सेवा सदन में एक बैठक अयोजित कर संगठन के महिला प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल एवं महामंत्री इंद्रजीत लाल ने संयुक्त रूप से महाराजा अहिबरण के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया।
मौके पर लखन लाल बरनवाल ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे समाज की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे आ रही है। हमें महिलाओं के साथ मिलकर एक सशक्त समाज का निर्माण करना है। हमें कुरीति को छोड़कर अच्छी नीति को अपनाना होगा तभी अच्छे समाज का निर्माण संभव होगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश महिला समिति के अध्यक्ष पद पर झुमरी तिलैया को सुषमा सुमन को मनोनीत किये जाने की घोषणा किया। साथ ही उन्हें सम्मानित भी किया गया। मौके पर नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सुमन ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगी।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री इंद्रजीत लाल, कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार बरनवाल, उपाध्यक्ष परमेश्वर मोदी,जिला अध्यक्ष संजय मोदी,सचिव अंबिका बरनवाल, नरेश बरनवाल,महिला जिला अध्यक्ष दीपमाला,नगर अध्यक्ष ललिता बरनवाल, राजेंद्र लाल बरनवाल, संजय कुमार बरनवाल, शंकर बरनवाल, सूरज मोदी एवं काफी संख्या में पुरुष महिलाएँ उपस्थित थी।