सड़क हादसे में घायल एलआईसी एजेंट की धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते में हुई मौत

GIRIDIH (गिरिडीह)। गिरिडीह- देवघर एनएच पर सिहोडीह आमबगान के समीप बुधवार की देर शाम बस की चपेट में आकर घायल एलआईसी एजेंट की धनबाद ले जाने के क्रम में रास्ते मे मौत हो गयी। मृतक एलआईसी एजेंट जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी कैलाश वर्मा का 24 वर्षीय पुत्र अजय कुमार वर्मा था।

 

जानकारी के अनुसार एलआईसी एजेंट अजय कुमार वर्मा सिहोडीह में किराए के मकान में रहता था। बुधवार की देर शाम जब वह फील्ड से काम कर वापस अपने सिहोडीह स्थित निवास स्थान जा रहा था। इसी दौरान दुमका से गिरिडीह आ रही वैष्णो देवी नामक बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गया।

 

घटना के बाद सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाने की गिरिडीह कॉलेज मोड़ पर स्थित पुलिस पिकेट की पुलिस सदल बल घटना स्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन फानन में घायल अजय को इलाज हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा।

वहीं पुलिस ने वैष्णो देवी बस के चालक और बस दोनों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

 

इधर सदर अस्पताल में घायल अजय की प्राथमिक उपचार कर चिकित्सक ने उसकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया। वहीं धनबाद जाने के क्रम में देर रात रास्ते मे ही अजय की मौत हो गई। अजय की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं पुलिस ने गुरुवार को मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement